Tnp Sports:- एक हफ्ते तक रांची में चले ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले की विजेता जर्मनी बनीं. टूर्नामेंट की मजबूत टीमों शुमार जर्मनी ने शुरु से अंत तक एक विजेता की तरह ही खेली और आखिरी दो के मुकाबले में अमेरिका भी हराकर गोल्ड जीता.
जर्मनी का जानदार खेल
दरअसल, यही जर्मनी की टीम थी, जिसने भारत को भी पेन्लटी शूट आउट में शिकस्त देकर उसके अरमानों पर पानी फेर दिया. नतीजतन टीम भारतीय महिला हॉकी टीम को तीसरे पोजिशन के मैच में भी जापान जैसी टीम के सामने हार झेलनी पड़ी और ओलंपिक में भागीदारी निभाने का सपना चकनाचूर हो गया.
गोल्ड के मैच में जर्मनी शुरुआत से ही पूरे तेवर और रंग के साथ खेलते हुए नजर आई. अमेरिकी प्लेयर्स के सामने उसका दम दिखता हुआ नजर आया. मैच के तीसरे मिनट में ही पहला गोल जर्मन टीम ने फ्लेस्टुटज की मदद से दागा. इसके बाद दूसरे क्वार्टर में सोंजा ने जर्मनी की बढ़त को 2-0 से आगे कर दिया. इसके बाद भी जर्मनी ने इसी स्कोर पर मैच भी खत्म कर दिया. अमेरिका की टीम मैच के दौरान मश्शकत तो की. लेकिन, न तो जर्मन डिफेंस को भेद पाई और न ही किसी प्लेयर ने बॉल को जाल में डालने में कामयाबी हासिल की.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी रहें मौजूद
देखा जाए तो पूरे मैच में जर्मन लड़कियों का जलवा दिखा, टूर्नामेंट के आगाज से लेकर अंत तक एक चैंपियन की तरह खेली और विजेता बनी. खेल प्रेमियों को जता दिया कि विजेता की असली हकदार और कुव्वत इस टीम में थी. इधर इस हार के बाद भी अमेरिका ओलंपिक क्वालीफाइ कर गयी.
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे. सीएम बतौर मुख्यअतिथि यहां विजेता और उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया . उन्होंने भी इस फाइनल का भरपूर लुत्फ उठाया . मुख्यमंत्री ने भारत के साथ सभी टीम को शुभकामनाएं दी.
रांची के जयपाल सिंह मुंडा स्टेडियम में आयोजित एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर में आठ टीमों ने शिरकत किया और अपना जोहर दिखाया . इसमे से शीर्ष तीन ही टीमें रांची से ओलंपिक का टिकट कटाना था, जिसमे जर्मनी, अमेरिका के साथ जापान कामयाब रही.
आपको बता दे तीसरे पोजिशन के मैच में जापान और भारत के बीच मुकाबला हुआ था. जिसमे भारत को 1-0 से हार झेलनी पड़ी थी और उसका ओलंपिक में पहुंचने के ख्वाब खत्म हो गये. जबकि पिछली बार टोकियों में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी.
4+