बाबानगरी में भी मंत्री के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने निकाली गौरव यात्रा, स्वतंत्रता सेनानियों को किया याद


देवघर (DEOGHAR): आजादी का 75 वां वर्षगांठ पर जहां हर घर झंडा फहराया जाएगा. वहीं कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार से गौरव यात्रा की शुरुआत की. आज से शुरू हुई इस गौरव यात्रा के दौरान कांग्रेसी ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले विभूतियों को याद कर नमन किया. इस दौरान लोगों के बीच पहुंच कर पार्टी नेता स्वतंत्रता सेनानी, विभूति और स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाले लोगों के बारे में बताएंगे. देवघर के रोहिणी स्थित गांधी चौक से कांग्रेसियों ने गौरव यात्रा की शुरुआत की. झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे के मंत्री बादल पत्रलेख ने इसकी शुरुआत की. हर हाथ तिरंगा लिए यात्रा के दौरान भारत माता की जय और देशभक्ति गाने से पूरा माहौल गूंज उठ.
कब और कहां खत्म होगी यात्रा
यह यात्रा 14 अगस्त तक चलेगी. इस यात्रा के दौरान प्रतिदिन रात्रि विश्राम किया जाएगा और यात्रा के नेतृत्वकर्ता द्वारा विभूतियों की जीवनी के बारे में स्थानीय लोगों को जानकारी दी जाएगी. वहीं 14 अगस्त को टावर चौक स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष यात्रा का समापन किया जाएगा. यात्रा की शुरुआत रोहिणी स्थित ऐतिहासिक शहीद स्थल से होनी थी, लेकिन असामाजिक तत्वों ने स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा को विखंडित कर फेंक दिया.
इस जगह का इतिहास
बता दें कि 1857 के सिपाही विद्रोह आंदोलन में रोहिणी के 3 सैनिक अमानत अली, सलामत अली और शेख हारो 5 वीं और अस्थाई घुड़सवार सेना के सैनिक थे. इन्होंने एक अंग्रेज अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया था. तब इन्हें इसी जगह पर अंग्रेजी हुकूमत द्वारा फांसी की सजा दी गई थी. तब से यहां पर तीनों स्वतंत्रता सेनानियों की याद में प्रतिवर्ष 16 जून को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी स्थान पर तीनों स्वतंत्रता सेनानी अमानत अली, सलामत अली और शेख हारो की प्रतिमा स्थापित की गई थी. लेकिन बीती रात असामाजिक तत्वों की ओर से अमानत अली की प्रतिमा को तोड़कर फ़ेंक दिया गया था. इस घटना से सभी आहत हैं. प्रशासन से इसकी जांच कर दोषियों पर कार्रवाई का मांग की जा रही है. उधर जिला के उपायुक्त ने इसे गंभीरता से लेते हुए एक जांच कमेटी का गठन कर जल्द ही दोषियों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है. यही कारण है कि आज कांग्रेस की गौरव यात्रा इस स्थान से शुरू ना होकर पास में गांधी चौक से शुरू की गई. इस गौरव यात्रा में मंत्री बादल पत्रलेख के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+