गढ़वा(GARHWA):गढ़वा सदर अस्पताल में चिकित्सकों की अनुपस्थिति से जुड़ी समस्या एक बार फिर उग्र हो गई.जहां प्रसव पीड़ा से जूझ रही महिला मरीज की हालत देखकर गुस्साए परिजनों ने प्रसव कक्ष और चिकित्सक कक्ष के शीशे व दरवाजे तोड़ दिए.परिजनों का आरोप था कि उनकी बार-बार गुहार के बावजूद कोई चिकित्सक मदद के लिए नहीं पहुंचा.
पढ़ें पूरा मामला
दरअसल सदर थाना क्षेत्र के साई मोहल्ला निवासी सोनाहूल शाह की 22 वर्षीय पत्नी तैसिया परवीन शुक्रवार दोपहर से प्रसव पीड़ा से तड़प रही थीं. परिजनों ने बताया कि वे महिला को ओपीडी में दिखा चुके थे, लेकिन अस्पताल ने भर्ती नहीं किया. शाम होते-होते दर्द असहनीय हो गया, पर चिकित्सकों ने फोन तक नहीं उठाया.
पढ़ें मामले पर सदर अस्पताल उपाधिक्षक ने क्या कहा
वहीं परेशान होकर महिला को निजी क्लिनिक ले जाना पड़ा. इस संबंध में सदर अस्पताल उपाधिक्षक डॉ हरेंद्र महतो ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है. प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया है, साथ ही उन्होंने कहा कि ड्यूटी से गायब चिकित्सक के खिलाफ अपने उच्च अधिकारी को लिखा गया है.आगे की कार्रवाही की जा रही है.
4+