गढ़वा(GARHWA): झारखंड राज्य अंतर जिला फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ 10 सितंबर से हो रहा है.कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए गढ़वा जिला फुटबाल एसोसिएशन की एक बैठक गढ़वा परिसदन भवन में आयोजित की गई. इस बैठक में झारखंड फुटबॉल एसोसिएसन के अध्यक्ष और झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर तथा महासचिव गुलाम रब्बानी ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस बैठक में खेल आयोजन को सफल बनाने के लिए खिलाड़ियों के ट्रांसपोर्टेशन और लाजिंग और अन्य चीजों की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी कार्यों के लिये कमेटियों का गठन किया गया.बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार प्रतिदिन चार मैच का आयोजन होगा.सभी मैच नॉक आउट सिस्टम पर आधारित होंगे. मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि बड़ी संख्या में खेल प्रेमी इस आयोजन का इंतजार करते हैं.
4+