- News Update
- Jharkhand News
गढ़वा(GARHWA): गढ़वा पुलिस ने जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र में हुए लूटकांड मामले का खुलासा करने में सफलता हासिल की है. इस मामले में गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बताया कि, बीते 23 अगस्त को दोपहर 2:30 बजे प्राइवेट फ़ाइनेंस कंपनी के कर्मी से खरियानी गांव के पुल के पास तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूटपाट की गई थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही एक एसआईटी टीम रंका एसडीपीओ के नेतृत्व में गठन की गई. टीम अपराधियों को पकड़ने में सफल हुई है.
तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, बिहार राज्य के बाराचटी गया जिला निवासी बब्लू चौधरी और सुनील चौधरी को कुम्भी नवाबज़ार पलामू से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गए अपराधियों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. वहीं, तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी में लगी हुई है. गिरफ्तार आपराधियों के पास से एक मोटरसाइकल, दो देशी कट्टा, आठ जिंदा गोली, नगद 7,490 रुपए बरामद किये गए हैं.
Thenewspost - Jharkhand
4+

