गढ़वा(GADHWA):गढ़वा शहर के चिनियाँ रोड मे अवैध रूप से घर बनाकर अतिक्रमण किए हुए लोगों पर नगर परिषद की ओर से बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए नगर परिषद के निर्देश पर गढ़वा अंचल कार्यालय के द्वारा जमीन की मापी कर अवैध अतिक्रमण किए हुए लोगों को नोटिस जारी कर अपने अपने घरों को हटाने का निर्देश जारी किया है.
नोटिस मिलने के बावजूद लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है
गौरतलब है की शहर के चिनियाँ रोड से होकर नया वाला जिला समाहरणालय का रास्ता गया है इसके इसके साथ ही अधिकारियों का आवास,हेलीपेड,पार्क सहित यह रास्ता छत्तीसगढ़ राज्य को भी जोड़ती है जिसके लिए इस रास्ते को वृहद चौड़ीकरण किया जा रहा है। ऐसे में सैकड़ो ऐसे लोग हैं जो सरकारी जमीन पर घर बनाकर कब्जा किए हुए है. नोटिस मिलने के बावजूद अभीतक लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया इसी को लेकर नगर परिषद सख्त रवैया अपनाये हुए है.
जो लोग अवैध कब्जा नहीं हटाएंगे उन लोगों पर कार्रवाई की जाएगी
नगर परिषद के कार्यपलाक पदाधिकारी ने कहा कि बहुत जल्दी इस सड़क में काम शुरू करना है जिसे लेकर सभी को नोटिस जारी किया गया है जो लोग नोटिस का पालन नही करेंगे, उनलोगो पर कठोर कार्रवाई की जाएगी, वहीं प्राथमिकी भी दर्ज किया जाएगा.
4+