गढ़वा(GARHWA):शराब तस्करो के लिए गढ़वा का रूट फेमस हो चुका है.यही वजह है कि पिछले एक माह में गढ़वा पुलिस ने शराब की कई बड़ी खेप को बरामद किया है. सभी शराब की बड़ी खेप की बिहार मे सप्लाई होनी थी.इसी रूट पर जिले की नगर उंटारी थाना की पुलिस को फिर एक बड़ी सफलता मिली है,जहां बिहार पुलिस की सुचना पर नगर उंटारी पुलिस ने इस बड़ी खेप को पकड़ा है.
उत्तर प्रदेश -झारखण्ड के बॉर्डर से प्रवेश कराया जा रहा था शराब का कन्टेनर
दरसल बिहार पुलिस को एक सूचना मिली थी की पंजाब के अम्बाला से अवैध शराब की एक बड़ी खेप झारखण्ड के रास्ते बिहार मे प्रवेश करनेवाली है. इसी सूचना के आलोक में बिहार पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने गढ़वा एसपी दीपक पाण्डेय को यह सूचना साझा की. जिसके बाद पुलिस रेस हुई और उत्तर प्रदेश -झारखण्ड के बॉर्डर पर सख्ती से जाँच करना शुरू की. इस बीच यह सूचना मिली की नगर उंटारी थाना क्षेत्र के सीरियाटोंगर गाँव के पास एनएच 75 सड़क से एक कन्टेनर जा रही है और उसे हरियाणा नंबर की कार स्कॉट कर रही है. नगर उंटारी थाना की पुलिस ने इसी सुचना पर ज़ब कन्टेनर को रोक कर पूछताछ की तो पहले उसमे इलेक्ट्रॉनिक सामान होने की बात चालक के द्वारा बिल्टी दिखाकर बताई गई लेकिन ज़ब पुलिस ने कन्टेनर खुलवा कर देखा तो सभी देख भौचके रह गए क्योंकि कन्टेनर मे कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान नहीं बल्कि शराब की बोतल और पेटीयां थी.जिसके बाद पुलिस ने तत्काल इसकी सूचना एसपी को दी. पुलिस ने कन्टेनर सहित शराब को जप्त कर थाना ले आई और स्कॉट कर रहे गाड़ी को भी जप्त किया है.
पढ़ें मामले पर गढ़वा पुलिस ने क्या कहा
गढ़वा एसपी दीपक पाण्डेय ने बताया कि बिहार पुलिस की एक इनपुट मिली थी कि उत्तर प्रदेश के रास्ते एक कन्टेनर मे शराब की एक बड़ी खेप गढ़वा होकर जा रही है. इसी सुचना के आधार पर पुलिस ने कन्टेनर पर कार्रवाई की है. यह बड़ी खेप इसी रास्ते पहले भी बिहार के मुजफ्फरपुर में जा चुकी है, दूसरी खेप आज जा रही थी. रांची और उसके बाद इसे बिहार जाना था लेकिन बिहार पुलिस के सहयोग से गढ़वा पुलिस ने इसे विफल कर दिया.
4+