गढ़वा: रमना मुख्य बाजार में कपड़ा दुकान में भीषण आग, घर-दुकान जलकर राख, 35 लाख का हुआ नुकसान


गढ़वा (GARHWA): झारखंड के गढ़वा जिले के रमना थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-39 पर स्थित मुख्य बाजार में गुरुवार को एक कपड़ा दुकान में भीषण आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि दुकान से सटा दो मंजिला खपरैल का घर भी उसकी चपेट में आ गया. इस हादसे में दुकान और घर पूरी तरह जलकर राख हो गए. प्रारंभिक अनुमान के अनुसार करीब 35 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. राहत की बात यह रही कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग की लपटें उठती देख बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे, लेकिन आग तेजी से फैलती चली गई.
सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना दी गई, लेकिन अतिक्रमण के कारण दमकल वाहन समय पर घटनास्थल तक नहीं पहुंच सका. संकरी सड़क और बाजार क्षेत्र में अवैध कब्जे की वजह से राहत कार्यों में भारी परेशानी आई. इसके बावजूद स्थानीय लोगों ने बाल्टियों और अन्य संसाधनों से आग पर काबू पाने की कोशिश की.
आग की चपेट में आने से घर में रखा सारा घरेलू सामान, कपड़े, फर्नीचर और जरूरी कागजात जलकर नष्ट हो गए. पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है. प्रशासन की ओर से आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं, स्थानीय लोगों ने बाजार क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने की मांग उठाई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं के दौरान राहत कार्यों में बाधा न आए.
रिपोर्ट: धर्मेंद्र कुमार
4+