झारखंड में गैंगस्टर के हौसले बुलंद, अब कांग्रेस नेता से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, जानिए पूरा मामला

रांची(RANCHI): झारखंड में विधि व्यवस्था की स्थिति से सभी अवगत हैं अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है. राजधानी रांची की स्थिति भी चिंताजनक है. पुलिस का इकबाल नजर नहीं आता है. स्थिति तो ऐसी है की हत्या, डकैती, चोरी, छिनताई रंगदारी की घटनाएं होती रहती हैं. अब तो गैंगस्टर सरकार में शामिल कांग्रेस के नेताओं से भी धड़ल्ले से रंगदारी मांग रहे हैं. ताजा मामला कांग्रेस के एक नेता से जुड़ा हुआ है.
जानिए कि कांग्रेसी नेता से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी
कांग्रेसी नेता से रंगदारी मांगने का यह मामला सामने आया है. ईश्वर आनंद से एक करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है. ईश्वर आनंद बिल्डर हैं और प्रदेश कांग्रेस के सचिव भी हैं. ईश्वर आनंद को व्हाट्सएप कॉल करके एक करोड़ रुपये एक सप्ताह के अंदर देने की धमकी दी गई है. अमन साहू गैंग के अमन साहू नाम से यह रंगदारी भरा कॉल और मैसेज आया है.
व्हाट्सएप पर जो मैसेज आया है उसे उसमें लिखा गया है-' ईश्वर आनंद जी अभी आप लोग ने बहुत पैसा कमा लिया अपार्टमेंट में. अब ज्यादा नाटक मत करो. गैंग के लिए एक वीक में एक करोड़ रेडी करके कॉल करो और ज्यादा दिमाग इधर-उधर लगा तो सीधे ऊपर भेज दूंगा '.. Mayank Singh (Aman Sahu gang.).
उल्लेखनीय है कि इस तरह की शिकायत अन्य जगहों से भी मिली है कांग्रेस के प्रदेश सचिव ईश्वर आनंद ने इसकी सूचना पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दी है. इसके अलावा जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
4+