कोयला माफियाओं पर गैंगस्टर की नजर, अभी गाड़ियों पर गोली, बाद में...
.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)
रांची(RANCHI): झारखंड में गैंगस्टर आतंक मचा रहे है. हर दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज रहा है. खास कर अब दो नंबर का काम करने वाले लोग गैंगस्टर के निशाने पर है. कोयला कारोबारी से लेकर नशे के सौदागर सभी को खुली धमकी दी गई. दो नंबर का कोयला तस्करी करने वालों की पहले गाड़ी पर गोली चली और बाद में सीधे सीने में उतारने की धमकी दी गई. साथ ही नशे के कारोबारी को पहले ही आकाश रॉय ने खुली धमकी दी है अगर काम नहीं छोड़ा तो दौड़ा दौड़ा कर मरेंगे.
सबसे पहले बात राहुल सिंह गैंग की कर लेते है. हाल के दिनों में कई कारोबारी के घर और गाड़ियों पर गोली चली.इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट आया और बताया कि दो नंबर का धंधा करने वाले अगर एक ढेला भी उठाते है तो उनपर कार्रवाई होगी. अभी गाड़ी पर गोली चली और अगली बार सीने में गोली मारने की बात कही है. पोस्ट में अन्य कारोबारियों को भी धमकी दी गई है कि अगर मैनेज नहीं किया तो गोली खाने को तैयार रहना. किसी को छोड़ने वाले नहीं है.
इससे पहले अमन साहू गैंग के आकाश रॉय ने भी एक पोस्ट कर रांची शहर में नशे का कारोबार करने वाले लोगों को धमकी दी है. जिसमें बताया कि अगर एक माह के अंदर काम नहीं छोड़ा तो फिर अंजाम बुरा होगा.शहर में दौड़ा दौड़ा कर गोली मार देंगे.आगे पोस्ट में लिखा गया की शहर में नशे के खिलाफ अभियान चला कर कार्रवाई करेंगे. एक माह के बाद अगर कोई भी काम करता दिखता है.तो फिर उसके जिम्मेवार वह खुद होंगे. शहर में किसी भी कीमत पर नशे के कारोबार को रोक कर रहेंगे.
हाल के दिनों में अवैध खनन और नशे के खिलाफ शुरू हुए अभियान में एक तरफ पुलिस कार्रवाई कर रही है. तो दूसरी तरफ अब गैंगस्टर आगे आगए.यानि अब गैंगस्टर समाज सुधारक बनने की दौड़ में निकले है. एक तरफ बंदूक के दम पर रंगदारी की डिमांड कर रहे है तो दूसरी तरफ अब अवैध ढोलाई और नशे के खिलाफ मुहिम की शुरुआत कर दी है. यानि झारखंड के गैंगस्टर का पूरा सीन फिल्म जैसा है.
4+