रांची(RANCHI): राजधानी रांची के कारोबारी गैंगस्टर के निशाने पर है. अब खुलेआम कारोबारियों के घर और दुकान पर गोली चल रही है. जिससे कारोबारी डर और दहशत में अपना कारोबार कर रहे है. अब एक ऐसी ही दशहत की घटना रांची में देर रात घटी. जब आभूषण कारोबारी के घर के बाहर आधा दर्जन गोली चली. जिससे पूरा इलाका थर्रा उठा. इस घटना का लाइव CCTV फूटेज भी सामने आया है.जिसमें गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है.
इस वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं राहुल गैंग से जुड़े लोग थे. मामला नगड़ी थाना क्षेत्र के पत्राटोली से सामने आई. जहां बाबलू सोनी के घर के बाहर राहुल गैंग के शूटर ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद खुद राहुल सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पूरी जिम्मेवारी ली है. साथ ही धमकी दी गई है. अगर पाँच करोड़ नहीं पहुंचा तो फिर अगली बार के लिए AK47 और बम तैयार है. अगली बार निशाना सीधा लगेगा.
घटना की जानकारी मिलने के बाद नगड़ी पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी है. पुलिस ने घटना स्थल से सात खोखा बरामद किया है साथ ही दो पिस्टल और एक बाइक जब्त की है.अब पूरे मामले में बताया जा रहा है कि बाबलू सोनी को लगातार धमकी मिल रही है. इसकी जानकारी भी पुलिस को दी गई है. लेकिन पुलिस की कार्रवाई अब तक सिर्फ जांच तक पहुंची है.
4+