गैंगस्टर फहीम खान के बेटे को बुधवार की रात मारी गई गोली, दुर्गापुर रेफर

धनबाद(DHANBAD): धनबाद में बुधवार की रात फिर गोली कांड हुआ. गैंगस्टर फहीम खान के बेटे इकबाल खान को गोली मार दी गई है. यह घटना वासेपुर के आरा मोड़ के पास रात 9 बजे के बाद की है. घायल इकबाल खान को पहले अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया. उसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे दुर्गापुर रेफर कर दिया गया है. किसने गोली मारी, पुलिस इसकी जांच कर रही है. घटनास्थल से लेकर अस्पताल तक फहीम खान के समर्थकों का हुजूम जुट गया था. वासेपुर में गोली कांड को लेकर पुलिस भी चौकस है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+