रांची(RANCHI)- कुख्यात गैंगस्टर अमन श्रीवास्तव पुलिस ने गिरफ्तार किया था. उससे पूछताछ होगी. एटीएस ने कोर्ट से आग्रह किया था कि उसे 15 दिनों की रिमांड पर दिया जाए. बुधवार को एटीएस ने अमन श्रीवास्तव को मुंबई से गिरफ्तार किया था. गुरुवार को उसे एटीएस की विशेष अदालत में पेश किया गया. उसके बाद कोर्ट ने अपने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
एटीएस की ओर से 15 दिनों के रिमांड की मांग की गई थी लेकिन विशेष अदालत में 6 दिनों की रिमांड अवधि स्वीकार की है. मालूम हो कि पिछले दिनों अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर एटीएस में अमन श्रीवास्तव गिरोह के 13 अपराधियों को गिरफ्तार किया था. समझा जाता है कि एटीएस इन्हीं 13 अपराधियों से पूछताछ के दौरान अमन श्रीवास्तव के संबंध में खुफिया जानकारी प्राप्त की उसके बाद वह मुंबई में धर दबोचा गया. कुख्यात गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव का बेटा अमन श्रीवास्तव है. कुछ साल पूर्व हजारीबाग कोर्ट परिसर में पिता सुशील श्रीवास्तव की दूसरे गैंग के द्वारा की गई सरेआम हत्या के बाद अमन श्रीवास्तव ने दिल्ली में अपनी पढ़ाई छोड़ कर हथियार थाम लिया और अपने पिता का बदला लेने के लिए अपराध जगत में उतर आया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आनंद श्रीवास्तव को गुरुवार को विशेष अदालत में पेश किया गया था. एटीएस के जवानों ने उसे कड़ी सुरक्षा में कोर्ट तक लाया. अमन श्रीवास्तव कोयलांचल समेत रांची और आसपास के क्षेत्र में अपना आपराधिक कामकाज करता है.
4+