रांची (RANCHI) : विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन सदन के बाहर विपक्ष सरकार पर विभिन्न मुद्दे को लेकर हमलावर है. इस दौरान कई मुद्दों को उठाया गया. इन्हीं मुद्दों में गैंगस्टर अमन सिंह के हत्या का मामला भी उजागर किया गया. भाजपा अमन सिंह की हत्या मामले में सरकार से सवाल पूछ रही है कि आखिर जेल में हथियार कैसे पहुंच गया. जिसपर अब कई गंभीर आरोप खड़े हो रहे हैं.
अपराधियों का पैसा अधिकारी और सत्ता के शीर्ष के लोगों तक
इसी मामले पर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं और यहां कारोबारी दुबक कर रह रहे हैं. यहां तक कि जेल में भी गोली चल रही है. राज्य में विधि व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है. अब सवाल ये उठता है कि आखिर जेल के अंदर हथियार कैसे पहुंचा.अब तक पुलिस जांच में भी यह मालूम नहीं चल पाया है. यहां सरकार के संरक्षण में अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है. अपराधियों का पैसा अधिकारी से लेकर सत्ता के शीर्ष के लोगों तक पहुंच रहा है.
धीरज साहू मामले में सीबीआई और ED जांच की मांग
इसके साथ ही धीरज साहू के ठिकानों से बरामद 500 करोड़ मामले को भी उठाया गया. जिसे लेकर भानु प्रताप शाही ने मामले में सीबीआई और ED जांच की मांग की है. वहीं इसे लेकर भाजपा विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों पर विफल है. सिर्फ लूट में लगी है. राज्य में अपराधी बेलगाम है. हर ओर लूट मची हुई है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+