धनबाद(DHANBAD): धनबाद पुलिस ने मंगलवार को प्रिंस खान गिरोह पर एक और चोट किया है. गिरोह से जुड़े दो युवकों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार के अलावा साठ हज़ार नगदी बरामद किए गए हैं. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस को यह सफलता मिली है. डीएसपी लॉ ऑर्डर ने आज पीसी कर बताया कि प्रिंस खान गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से एक का नाम गुड्डू अंसारी तथा दूसरे का नाम मोहम्मद अरमान आलम है. दोनों वासेपुर के ही रहने वाले है. दोनों की उम्र भी अधिक नहीं है. क्रमश एक की उम्र 22 साल तो दूसरे की उम्र 19 वर्ष है. गुड्डू अंसारी का अपराधिक इतिहास भी रहा है. दोनों का काम था प्रिंस खान गिरोह के लिए सूचना एकत्रित करना, पैसे का लेनदेन करना, एक जगह से दूसरी जगह पैसा पहुंचाना, शूटर तक हथियार पहुंचाना. पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी. उसके बाद एक टीम गठित कर छापेमारी की गई. जिसमें 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
प्रिंस खान के पिता ने किया आत्मसमर्पण
इधर , गैंगस्टर प्रिंस खान के पिता नासिर खान ने मंगलवार को न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. जानकारी मिली है कि फहीम खान के बेटे इकबाल खान पर फायरिंग के मामले में उन्होंने आत्मसमर्पण किया है. कई माह पहले फहीम खान के बेटे इकबाल खान पर फायरिंग हुई थी. इस घटना में एक युवक की मौत भी हो गई थी. इकबाल खान को इलाज के लिए दुर्गापुर अस्पताल ले जाया गया था. फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी. इस प्राथमिकी में प्रिंस खान के पिता भी आरोपी बनाए गए थे. पुलिस उन्हें ढूंढ रही थी. उसके बाद आज उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+