Breaking: गढ़वा में ट्रेन की चपेट में आकर दो किशोरों की मौत, गांव में पसरा मातम, पढ़ें हादसे की वजह

गढ़वा(GADHWA):आज गढ़वा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ, जहां ट्रेन की चपेट में आकर दो किशोरों की दर्दनाक मौत हो गई. पूरी घटना श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के नगर उंटारी रेलवे स्टेशन के चेचरिया गांव के समीप की है.जहां रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से कटकर दो किशोर की दर्दनाक मौत हो गई. घटना रविवार रात की है. मृतकों में शहर निवासी लकी खलीफा और मुबारक साई का नाम शामिल है. घटना के बाद परिवार और पूरे गांव में मातम पसर गया है.
एक्सप्रेस की चपेट में आकर गई दोनों की जान
घटना की मिली जानकारी के अनुसार दोनो बच्चे एक शादी समारोह में भाग लेने चेचरिया के समीप रेलवे ट्रैक के बगल स्थित अमीन खान के घर गए थे. शादी में शामिल होने के बाद दोनो रेलवे ट्रैक पर बैठकर मोबाइल देखने में मसगुल थे, उसी दौरान पोल संख्या 9/11 के समीप बैठे लड़के हटिया दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए, जिससे घटनास्थल पर ही दोनो की मौत हो गई.
दोनों की मौत से परिजनों में पसरा मातम
घटना की सूचना मिलने परिजनों के अलावा बड़ी संख्या में लोग रेलवे ट्रैक पहुंचे और आनन फानन शव को उठाकर ले गए और दोनों के शव को दफना दिया.आपको बताये कि आजकल आये दिन इस तरह की घटनाएं होती है रहती है, जहां बच्चे और युवा फोन में व्यस्त रहते है, और अचानक इस तरह का हादसा हो जाता है,जिसमे कई लोगों की जान चली जाती है, इसलिए कभी भी ट्रैक या रोड पार करते समय मोबाईल फोन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
4+