टीएनपी डेस्क (Tnp desk):-राजधानी रांची में वारदातें तो थम नहीं रही, हां ये जरुर है कि पुलिस के लिए अपराध पर शिंकजा कसना मानो चुनौती बन गया है. खासकर, जमीन को लेकर जो वारदातें हुई, इससे तो ये साफ हो गया है कि जमीन दलालों के अच्छी सांठ-गांठ,पहुंच और वरदहस्त के चलते ही जमीन दलाल कम वक्त में ही खूब फल-फूल रहें है. रांची में जमीन के चलते माकपा नेता सुभाष मुंडा की हत्या से तो राजधानी सुलग गई थी, जिसकी आग अभी तक ठंडी नहीं हुई है. रांची में कमान संभालने आए नए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने तो साफ-साफ क्राइम मीटिंग में फरमान सुना दिया कि दागी जमीन दलालों से थानेदारों की दोस्ती महंगी पड़ेगी. ऐसी थानेदारों की शिकायत पर कार्रवाई करने से वे कतई नहीं हिचकने वाले हैं.
नये एसएसपी का निर्देश
समाहरणालय में क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी ने डीएसपी और थानेदारों के साथ अपराध को काबू में करने के लिए चर्चा की औऱ शहर में जुर्म किस तरह खत्म हो, इसे लेकर मंथन किया गया . नए एसएसपी ने उन थानेदारों को फरमान और हिदायत दोनों सुना दिया. उन्होंने साफ किया कि किसी भी सूरत में विवादित जमीन पर दलालों को कब्जा दिलाने का न प्रयास किया जाए और न ही दोस्ती रखी जाए. ये हिदायत भी दी गई कि उन्हें थाने में बिठाया भी नहीं जाए. अगर इसकी जानकारी मिली तो फिर थानेदारों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी.
जमीन विवाद को गंभीरता से ले
नए एसएसपी ने थानेदारों को ये भी निर्देश दिया कि जमीन विवाद से जुड़े मसलों को गंभीरता से ले. विवाद हल करने के दौरान अपना स्वार्थ नहीं देखे. उन्होंने दागी जमीन दलालों की लिस्ट बनाकार कार्यालय को सौंपे, ताकि उनपर कार्रवाई की जा सके.
अपराध पर अंकुश लगाने पर जोर
हाल के दिनों में राजधानी रांची में जिस तरह आपराधिक वारदाते हुई, इससे पुलिस की कार्यशैली और उनकी मुस्तैदी पर सवाल उठे. इसे लेकर भी एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा बेहद गंभीर दिखे, उन्होंने कहा कि हर हाल में अपराध में अंकुश लगाए, जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखें. संदिग्ध क्रिमनल्स को पकड़कर सलाखों के पीछे भेजने का भी फरमान सुनाया. इसके अलावा अपने-अपने इलाके के अपराधियों की पूरी प्रोफाइल तैयार करने के लिए भी निर्देश दिया गया.
नशे के कारोबार पर लगाम
शहर में बढ़ते नशे के कारोबार पर भी चिंता जाहिर की गई. नशे और मटके के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए जोरदार पहल करने के निर्देश थानेदारों को दिया गया. मटके के अड्डे, शराब औऱ ड्रग्स की बिक्री की शिकायत वरीय पुलिस अधिकारी को मिलती है. अगर मिलीभगत की बात सच साबित होती है, तो थानेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने छिनतई, बाइक चोरी औऱ गृहभेदन पर अंकुश लगाने का भी निर्देश दिया है.
वारदाते तो बढ़ी है, इससे मुख्यमंत्री से लेकर हाईकोर्ट ने भी चिंता जताई है. अब देखना है कि नए एसएसपी के आने के बाद कितना अपराध पर अंकुश लगता है और कितनी मुस्तैदी से पुलिस अपराधियों पर नकेल कसती है.
4+