बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे चार शातिर अपराधी गिरफ्तार, नक्सली संगठन के नाम पर कोयलांचल में फैला रखा था दहशत


चतरा(CHATRA) : चतरा के कोयलांचल में बड़ी घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की फिराक में जुटे अपराधियों के विरूद्ध पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. टंडवा थाना पुलिस ने नक्सलियों के नाम पर टंडवा थाना क्षेत्र और कोयलांचल ईलाके में कार्यरत ठेकेदारों को डरा-धमकाकर 20 लाख रुपये लेवी की मांग करने वाले चार शातिर अपराधियों को धर दबोचा. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टंडवा एसडीपीओ शम्भू सिंह के नेतृत्व में गठित एसआईटी को यह कामयाबी हाथ लगी है.
मजदूरों को किया था अगवा
गिरफ्तार अपराधियों के पास से टंडवा थाना पुलिस ने एक देशी सिक्सर, एक रिवाल्वर, तीन जिंदा गोली, विभिन्न कंपनियों के चार मोबाईल, आठ सीम, एक स्कॉर्पियो और टीवीएस अपाचे बाइक जब्त किया. एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि उक्त अपराधियों ने टंडवा के गेरुआ नदी पर पुल निर्माण कार्य में लगे ठेकेदार से 20 लाख रुपए की लेवी की मांग की जा रही थी. इससे पूर्व इलाके में दहशत फैलाने के उद्देश्य से अपराध कर्मियों के द्वारा पुल निर्माण में लगे मजदूरों को अगवा कर उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था. साथ ही मजदूरों से ही ठेकेदार का मोबाइल नम्बर लेकर लेवी के रूप में पैसे देने का दबाव बनाया जा रहा था.
चतरा और हजारीबाग के रहने वाले है अपराधी
मामले की लिखित शिकायत मिलने के बाद एसआईटी के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. एसडीपीओ ने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी चतरा और हजारीबाग जिले के रहने वाले हैं. यह लोग विभिन्न नक्सली संगठनों के नाम पर इलाके में छोटी-बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर कोल संवेदकों और ठेकेदारों से मोटी रकम की वसूली करने के फिराक में थे.
रिपोर्ट: संतोष कुमार सिंह, चतरा
4+