BREAKING :Barora में अवैध माइनिंग वाली चाल धंसी, चार घायल


धनबाद (DHANBAD): लीजिए, फिर कोयला चोरी कोयलांचल में सुर्खियां बनने लगी है. मंगलवार को तेतुलमारी में रेलवे रैक से कोयला उतारने के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी जबकि एक महिला झुलस गई थी. कोयला उतारने के क्रम में वह लोग हाईटेंशन की चपेट में आ गए थे और इधर बुधवार को बीसीसीएल के वरोरा एरिया की बंद पड़ी डेको आउटसोर्सिंग खदान में कोयला निकालने के दौरान चाल धंसने से कम से कम 4 लोगों के घायल होने की सूचना है. जानकारी के अनुसार घायल लोगों को परिजन आनन-फानन में निकालकर चोरी छुपे कहीं इलाज करा रहे हैं. घटना बुधवार तड़के की है.
धनबाद से ओम प्रकाश की रिपोर्ट
4+