कुख्यात प्रिंस खान गिरोह के चार गुर्गे गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की बना रहे थे योजना

टीएनपी डेस्क: धनबाद से एक बड़ी सूचना सामने आ रही है. यहां की पुलिस ने कुख्यात प्रिंस खान के गिरोह से जुड़े चार बदमाशों को पुलिस ने पकड़ा है. सभी बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. जो बदमाशा पकड़े गए हैं उनमें आजाद आलम उर्फ आजाद खान, सोनू नायक, सचिन यादव और गोलू रवानी शामिल है. पुलिस का कहना है कि सभी को रेलवे लाइन और मटकुरिया पावर हाउस के पास से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार, सभी बदमाशों की उम्र करीब 21 से 27 साल के बीच बतायी जाती है. मामले की पुष्टि करते हुए धनबाद एसएसपी एचपी जर्नादन ने बताया कि बदमाशों के पास से हथियार और बम मिले हैं. एसएसपी के अनुसार, सभी बदमाशों ने कई मामलों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
4+