देवघर(DEOGHAR): साइबर ठग दिन प्रतिदिन अपनी नई नई तरकीब से लोगों को ठगते रहते हैं. अगर किसी ने शिकायत भी की, तो साइबर अपराधी पुलिस को चकमा देने के अलग-अलग हथकंडे अपनाते रहते हैं. अब साइबर अपराधी पुलिस के नजर से बचने के लिए फर्जी तरीके से बैंक एकाउंट और एटीएम का सहारा लेकर राशि का लेनेदन करते हैं. इसी कड़ी में आज देवघर साइबर थाना ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
चार अपराधियों को किया गया गिरफ्तार
फर्जी बैंक एकाउंट के मामले में देवघर साइबर थाना की पुलिस ने 4 शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन चारों को देवघर जिला के मधुपुर और मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र से जमरुद्दीन अंसारी, अली हुसैन अंसारी, मो गफ्फूर और अख्तर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है. इनमें से जमरुद्दीन और अली हुसैन आपस में सगे भाई है. पुलिस ने इन चारों के पास से 8 मोबाइल, 12 सीम, 11 एटीएम, 1 चेकबुक, 2 मोटरसाइकिल और करिब 23 हज़ार 5 सौ रुपए नगद बरामद किए हैं.
बैंक एकाउंट के जरिए किया जा रहा लेनदेन
साइबर थाना प्रभारी ने बताया कि अब शातिर साइबर अपराधियों द्वारा फ़र्ज़ी बैंक एकाउंट और एटीएम का सहारा ले राशि की लेनदेन करने लगे है. यह बैंक एकाउंट बिहार, झारखंड का नहीं बल्कि बंगाल से मंगवाया जा रहा है. इन साइबर ठगों द्वारा बड़ी संख्या में बंगाल राज्य के विभिन्न बैंकों के फ़र्ज़ी तरीके से खोले गए खाता और एटीएम को मंगवा कर अन्य साइबर अपराधियों को कमीशन पर उपलब्ध करवाया करते है. या फिर फर्जी बैंक एकाउंट में अपने सहकर्मियों द्वारा भोले-भाले लोगों की राशि उड़ाकर, इसी फर्जी एकाउंट में ट्रांसफर करवाते थे. फिर इसके बदले में वे अपने सहकर्मियों से अच्छी ख़ासी कमीशन लेते थे. इसी आधार पर आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार शातिरों से गहन पूछताछ कर और जानकारी हासिल कर रही है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+