रांची(RANCHI):एक बार फिर से झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग के चार लोगों को राजस्थान और छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया गया है, बताया जा रहा है कि इनके द्वारा छत्तीसगढ़ में किसी अपराध को अंजाम दिया जाना था. लेकिन इससे पहले ही रायपुर की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें पकड़ लिया है, वही रायपुर पुलिस के अनुसार बताया गया कि गिरफ्तार चार आरोपियों का संबंध झारखंड के कुख्यात अमन साहू गैंग से है. जिसका प्रमाण भी मिल चुका है. उन्होंने कहा कि इन लोगों के पास से अपराध को अंजाम देने के लिए कई हथियार भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के लिए झारखंड रायपुर और राजस्थान की पुलिस ने 72 घंटे तक यह गुप्त ऑपरेशन चला रही थीं.
वही गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने चारों सदस्यों की जांच पड़ताल की जिसमें से एक 26 साल का रोहित स्वर्णकार झारखंड के बोकारो जिले का रहने वाला है. उसके खिलाफ पेटरवार थाने में चार से पांच मामले भी दर्ज है और वह अमन साहू गैंग का शूटर है.
छत्तीसगढ़ के कई व्यापारी पर थी गैंग की नजर
पुलिस का कहना है कि झारखंड में काम करें छत्तीसगढ़ के कई व्यापारियों पर गैंग की नजर थी. लेकिन पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले गैंग के सदस्यो को धर दबोच लिया गया. वहीं पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों के पास से एक एक पिस्टल , खाली मैगजीन और मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. वहीं पुलिस इस मामले की आगे जांच कर रहीं है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूछताछ कर रही है. साथ ही सभी के खिलाफ थाना गंज में केस दर्ज किया गया हैं.
4+