धनबाद(DHANBAD): झरिया के पूर्व भाजपा विधायक संजीव सिंह ने आशंका व्यक्त की है कि उन्हें तिहाड़ जेल भेजने की योजना पर काम किया जा रहा है. यह आशंका उनके अधिवक्ता ने गुरुवार को कोर्ट में आवेदन देकर जताया हैं. संजीव सिंह अपने चचेरे भाई पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या साजिश रचने के आरोप में 2017 से जेल में बंद है. एमपी एमएलए के लिए गठित विशेष अदालत में संजीव सिंह की ओर से उनके अधिवक्ता जावेद ने आवेदन देकर कहा है की जेल आईजी नीरज सिंह हत्याकांड के वादी के परिजन से सांठगांठ कर संजीव सिंह को दिल्ली एम्स नहीं ले जाने दे रहे हैं.
हाई कोर्ट के आदेश के कई महीने बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई
सरकार के दबाव में आकर जेल आईजी ने डिजास्टर मैनेजमेंट गृह कारा विभाग के सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि विचाराधीन बंदी संजीव सिंह को दिल्ली भेजने के आदेश की प्रतीक्षा में तिहाड़ जेल में रखने की अनुमति दी जाए. आवेदन में यह भी कहा गया है कि राज्य सरकार तथा सरकार के पदाधिकारी कोर्ट के आदेश को मानने के लिए बाध्य है, परंतु सरकार और उनके अधिकारी कोर्ट के आदेश को लगातार चुनौती दे रहे हैं. आवेदन में कहा गया है कि 16 अगस्त 2023 को उच्च न्यायालय ने संजीव सिंह की पत्नी रागिनी सिंह के आवेदन पर आदेश दिया था. कहा गया था कि संजीव सिंह को अभिलंब दिल्ली स्थित एम्स भेजा जाए. हाई कोर्ट के आदेश के कई महीने बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या के आरोपी हैं संजीव सिंह
2017 में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह की हत्या कर दी गई थी. उनके साथ उनके चालक सहित तीन और लोग मारे गए थे. हत्या के बाद से ही संजीव सिंह जेल में है .परिजनों का कहना है कि उनके स्वास्थ्य में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी उन्हें दिल्ली एम्स नहीं भेजा जा रहा है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+