धनबाद (DHANBAD) : सिंफर के पूर्व निदेशक डॉ प्रदीप कुमार सिंह और प्रशासनिक अधिकारी दशरथ मुर्मू निलंबित कर दिए गए हैं. डॉ प्रदीप कुमार सिंह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे. चर्चा है कि निलंबन का पत्र सर्व करने के बाद उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है. धनबाद में डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह का कार्यकाल चर्चे में था. संभवत यह पहला मामला है जब सिंफर के निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक निलंबित किए गए हैं. निलंबन का असली कारणों का तो खुलासा नहीं हुआ है लेकिन इसे प्रोजेक्ट मानदेय के भुगतान से जोड़ कर देखा जा रहा है.
सीएसआईआर ने अपना आदेश लिया वापस
सीएसआईआर के आदेश के बाद वैज्ञानिकों और कर्मियों से प्रोजेक्ट मानदेय की वसूली शुरू हो गई थी. हालांकि किन्ही कारणों से सीएसआईआर ने अपना आदेश वापस ले लिया था. इसके तुरंत बाद सीएसआईआर ने मामले में स्पष्टीकरण पूछा था. मार्च 2021 में बिना आदेश लिए वैज्ञानिक व कर्मियों ने कंसल्टेंसी फीस बांट ली थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद सीएसआईआर नहीं लेने का आदेश दिया था लेकिन तब तक राशि का वितरण हो चुका था. बताया जाता है कि पूर्व निदेशक पीके सिंह के कार्यकाल में वर्ष 2017 से लेकर 2021 के दौरान बौद्धिक संपदा और बौद्धिक शुल्क के लाइसेंस से कर्मचारियों को मानदेय के रूप में करीब 178 करोड रुपए वितरित किए गए थे. बाहर हाल निलंबन की इस कार्रवाई से सिंफर में हड़कंप मचा हुआ है .निलंबन का असली कारण क्या है, इसका तो खुलासा अभी नहीं हो पाया है लेकिन प्रोजेक्ट भुगतान से जोड़कर इस मामले को देखा जा रहा है. देखना है कि आगे और किस किस पर गाज गिरती है.
रिपोर्ट : सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+