जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): देशभर में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस की धूम देखी जा रही है. लोगों में भी त्यौहारों को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने बहनों संग रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया. उनकी 3 बहनों ने रघुवर दास को रक्षा सूत्र बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना की. मौके पर तीनों बहनों ने रघुवर दास को मिठाई भी खिलायी. मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि राखी बांधने की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है. साथ ही उन्होंने झारखंड की तमाम बहनों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भाइयों के होते हुए राज्य की बहनों को किसी प्रकार की भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं.
रिपोर्ट: रंजीत ओझा, जमशेदपुर
4+