दुमका (DUMKA): भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय दुमका पहुंचे. दुधनी रोड स्थित जिला कार्यालय में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. बैठक के पश्चात हतियापाथर स्थित पूर्व मंत्री लुईस मरांडी के आवास पर प्रेस वार्ता की. प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर चौतरफा हमला किया. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. सरकार जनता को बरगला रही है. ऐसी घोषणाएं की जा रही है जिसे पूरा नहीं किया जा सकता है. लोग परेशान है, लेकिन सरकार को आम लोगों की परेशानी से कोई लेना देना नहीं है. इसलिए सशक्त विपक्ष की भूमिका में भाजपा अब जन मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरेगी. 7 से 12 नवंबर तक जन समस्याओं को लेकर प्रखंड स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. उसकी रणनीति तैयार कर ली गई है.
झामुमो का आरोप
मौके पर भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने कहा कि झामुमो का आरोप है कि भाजपा सरकार को अस्थिर करना चाह रही है, लेकिन हम कहते हैं कि ऐसी सरकार को हम समाप्त करना चाह रहे हैं क्योंकि यह जनविरोधी सरकार है. एक सवाल के जवाब में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा 1932 के खतियान का विरोधी नहीं, लेकिन सिर्फ 1932 के खतियान को ही आधार मानना जायज नहीं है. इस मुद्दे पर भी विचार होनी चाहिए.
रिपोर्ट: पंचम झा, दुमका
4+