देवघर (DEOGHAR) : बागेश्वर धाम महाराज के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कल देवघर आ रहे है. गोड्डा सांसद और भाजपा के प्रत्याशी निशिकांत दुबे के आग्रह पर कल वो देवघर आयेंगे.झारखंड में पहली बार उनका प्रवचन लोग सुनेंगे.इसके लिए देवघर कॉलेज मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है.पंडाल में हज़ारों हज़ार लोगों की बैठने की व्यवस्था की जा रही है.बागेश्वर धाम महाराज को देखने और सुनने के लिए भक्त अभी से ही देवघर कॉलेज मैदान में बने पंडाल में अपना डेरा डाले हुए हैं. बता दें कि देवघर ही नहीं झारखंड,बिहार और बंगाल के विभिन्न जिलों से लोग सपरिवार अभी से ही पहुंचने लगे हैं.बागेश्वर धाम महाराज के कार्यक्रम का आयोजक गोड्डा सांसद ने किया है.इनके तरफ से बेहतर से बेहतर व्यवस्था आने वाले लोगो के लिए कराई जा रही है.अभी से पहुचने वाले लोग सिर्फ धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दर्शन करने आये है.इनकी माने तो इनका दर्शन से ही कृपा मिल जाती है.बागेश्वर धाम महाराज के भक्तों द्वारा उनका गीत और भजन भी शुरू कर दिया गया है
जिला प्रशासन द्वारा कुछ शर्तों पर दी गयी आयोजक को अनुमति
बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति कुछ शर्तों के साथ दी है.चुनाव को लेकर अधिकारियों के प्रशिक्षण होने का हवाला देते हुए जिला प्रशासन ने सभी जिम्मेदारी और व्यवस्था आयोजक को करने का आदेश दिया है.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कार्यक्रम को लेकर विधि व्यवस्था और सुगम यातायात सिर्फ जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी.इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री,भीड़ की सुरक्षा सहित अन्य जरूरत को आयोजक को ही करना है.किसी भी तरह की कोई समस्या या विधि व्यवस्था अगर बिगड़ेगी तो उसकी जिम्मेदारी आयोजक की होगी.
बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे बागेश्वर महाराज
बताते चले कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम देवघर कॉलेज मैदान में कल दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक होगा. इससे पहले देवघर आगमन करने पर वह बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना करेंगे.फिर वहां से वह प्रवचन स्थल पहुंचेंगे और उपस्थित लोगों के बीच आध्यात्मिक ज्ञान देंगे.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+