चाईबासा(CHAIBASA): पश्चिमी सिंहभूम जिले में लगातार नक्सलियों के विरुद्ध सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नक्सल प्रभावित टोन्टो थाना के तुम्बाहाका और गोईलकेरा थाना के सीमावर्ती क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस को उड़ाने की साजिश के तहत आईईडी बम लगा रखा था. आज दूसरे दिन चाईबासा पुलिस व सीआरपीएफ के जवानों ने संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया और नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम को बरामद कर विनिष्ट कर दिया. जिससे नक्सलियों के उम्मीद पर पानी फिर गया.
ये सभी सामान बरामद
अभियान के दौरान आज को टोन्टो थाना के ग्राम तुम्बाहाका के आस-पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये 05 (पाँच) प्रेशर आईईडी 01 (एक) आईईडी एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर (01 Spike Hole ) बरामद किया गया.इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने इसे नष्ट कर दिया. साथ ही गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम मारादिरी, हाथीबुरू मेरालगढ़ा एवं छोटा कुईड़ा क्षेत्र में भी 05 (पाँच) प्रेशर L.ED एवं रास्ते में गढ़डा करके लोहे का रड और तीर (04 Spike Hole) लगाया गया था, जिसे सुरक्षा बलों के द्वारा बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है.
ये हुई बरामदगी
1. 1.5 KG का 01 LED विस्फोटक
2. 08 KG का 01 LED विस्फोटक
3. 01-01 KG का 02 I.ED विस्फोटक
4 03 KG का 01 LED विस्फोटक
5.06 KG का 01 LED विस्फोटक
6. 08 KG का 01 IED विस्फोटक
7.04 KG/05 KG का 02 1.ED विस्फोटक
8. 06-06 KG का 02 I.ED विस्फोटक
ये थे अभियान दल में शामिल
1. चाईबासा पुलिस
2. झारखण्ड जगुआर
3. कोबरा 209 BN, 203 BN.
4. सी0आर0पी0एफ0 197 BN. 193 BN, 174 BN, 157 BN, 134 BN, 60BN, 26 BN, 07 BN. 5. बम निरोधक दस्ता, सी0आर0पी0एफ0 60 BN / झारखण्ड जगुआर
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
4+