गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढ़े पांच साइबर अपराधी, ये सभी सामान बरामद, पढ़ें कैसे पल भर में खाली कर देते थे खाता

गिरिडीह(GIRIDIH):गिरिडीह पुलिस ने एक बार फिर साईबर क्राईम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है.जहां गांधी थाना क्षेत्र के फुलजोरी गांव से पांच साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने इन साइबर अपराधियों के पास से 20 मोबाइल फोन के साथ-साथ 27 फर्जी सिम कार्ड और दो पावर बैंक भी जब्त किया है,वहीं कई अन्य डिवाइस भी बरामद किया है.
पढ़ें मामले पर एसपी ने क्या जानकारी दी
इस संबंध में गिरिडीह एसपी डॉ विमल कुमार और साइबर डीएसपी आबिद खान ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर पूरे मामले की जानकारी दी और बताया गया कि गांडेय थाना क्षेत्र के फुलजोरी गांव में रहने वाले गुलाम रसूल के साथ उपेंद्र कुमार, अजय मंडल,अमित राणा ,मनीष शर्मा को गिरफ्तार किया गया है.ये सभी अपराधी पीएनबी एसबीआई, केनरा बैंक के साथ अन्य बैंकों के के खाताधारकों से ई केवाईसी और खाता अपडेट करने के नाम पर ठगी करते थे और फर्जी लिंक भेज कर उनके खाते से रुपए को उड़ा लेते थे.
पढ़ें कैसे पल भर खाली कर देते थे खाता
वहीं एसपी ने बताया कि गर्भवती महिलाओं से मातृत्व राशि का लाभ दिलाने के नाम पर भी ये शातिर उनके अकाउंट से नगद उड़कर पल भर में कंगाल कर दिया करते थे.पिछले पांच महीना से ये सभी अपराधी इस गोरखधंधे में संलिप्त थे.इस मामले में गिरफ्तार अपराधी संजय अजय मंडल साइबर अपराध को लेकर पहले भी जेल जा चुका हैं.
रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक
4+