धनबाद(DHANBAD): बिहार के आरा से औरंगाबाद तक सोन नदी के "बालू से तेल "निकालने के मामले में पांचवी गिरफ्तारी की सूचना धनबाद पहुंची है. धनबाद के बालू कारोबारी पूरन सिंह उर्फ पुंज सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को पटना में गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही इस मामले में यह पांचवीं गिरफ्तारी है. जिनमें तीन धनबाद के हैं.
पुंज सिंह की गिरफ़्तारी के बाद धनबाद के लोगों की नींद हराम
पुंज सिंह को प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ के लिए पटना कार्यालय में बुलाया था. लेकिन जांच में सहयोग नहीं करने और छापामारी में मिले पुख्ता दस्तावेज के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. इस गिरफ्तारी के बाद धनबाद के कम से कम आधा दर्जन लोगों की नींद हराम हो गई है. उनसे जुड़े, व्यावसायिक हित रखने वाले कई लोग भूमिगत हो गए हैं. इस मामले में धनबाद के कुछ और लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है. सूत्रों के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय ने 13 सितंबर को एमएलसी राधा चरण सेठ को गिरफ्तार किया था. उसके बाद उनके बेटे कन्हैया प्रसाद की गिरफ्तारी हुई. फिर 16 सितंबर को धनबाद के बालू कारोबारी जगनारायण सिंह उर्फ जगन सिंह और उनके बेटे सतीश सिंह को ईडी ने गिरफ्तार किया. उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे कि धनबाद के कुछ और लोगों की गिरफ्तारी होगी. इसी बीच सूचना आई कि बुधवार को धनबाद के पुंज सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
250 करोड़ का है घोटाला
5 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने धनबाद सहित हजारीबाग, बंगाल में छापेमारी की थी.यह छापेमारी धनबाद में कम से कम आधा दर्जन ठिकानों पर की गई थी और दस्तावेज जब्त किए गए थे. यह घोटाला लगभग 250 करोड़ का है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इसमें और बड़े बालू माफिया की गिरफ्तारी हो सकती है. उनके साथ लेनदेन करने वाले भी चपेट में आ सकते हैं. कहा जाता है कि धनबाद में रहकर कई ऐसे हैं, जो बिहार के बालू से तेल निकालते रहे हैं .धनबाद के कारोबारी जगत में इस बात की चर्चा तेज है कि अगली गिरफ्तारी किसकी होगी.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+