AK SINGH डिग्री कॉलेज कैंपस में फायरिंग और अवैध शराब विवाद मामले में 5 गिरफ्तार


पलामू(PALAMU): हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में अवैध शराब विवाद और कॉलेज कैंपस में हुई फायरिंग की दो अलग–अलग घटनाओं का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इन मामलों में शामिल कुल पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार 18–19 जनवरी को कजरात नावाडीह में अवैध शराब कारोबार को लेकर दो गुटों में मारपीट व हवाई फायरिंग हुई थी. वहीं 20 जनवरी को ए.के. सिंह कॉलेज, जपला परिसर में परीक्षा के दौरान छात्रों के बीच विवाद में मारपीट और हवाई फायरिंग की घटना सामने आई.
उक्त दोनों मामलों की जांच के लिए हुसैनाबाद के एसडीपीओ एस. मोहम्मद याकूब के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की. एक आरोपी की निशानदेही पर एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. सभी गिरफ्तार अभियुक्तों रौशन कुमार सिंह, सत्यम कुमार सिंह, लड्डू कुमार सिंह,दीपक कुमार सिंह व चीकू उर्फ विकास कुमार सिंह को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. इस संबंध में एसडीपीओ एस मोहम्मद याकूब ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.
4+