टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजधानी रांची में जहां एक तरफ लोग गलियों में खटाल को लेकर परेशान है. वहीं अब दूसरी तरफ डैम के गंदे पानी की वजह से लोगों का गुस्सा फूट रहा है. इन गंदे डैमों के कारण मच्छर और बदबू जैसी समस्या काफी बढ़ गई है जिसकी वजह से आसपास के लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है इतना ही नहीं डैम में मछलियां भी मरने लगी है. डैम के ऊपर मरी हुई मछलियां तैरती नजर आ रही है.
बीमारी का बढ़ रहा खतरा
राजधानी राज्य के कांके डैम की स्तिथि काफी पस्त है. यहां पूरे शहर की गंदगी बहाई जारी है. एक तरफ लोग इस गंदगी को झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ खुले में मवेशियों को छोड़ देने से आम लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है. गाली में गंदगी बढ़ गई है. ऐसे में इन जिंदगियों की वजह से बीमारी का भी काफी खतरा बढ़ गया है. लोग लगातार इसे लेकर शिकायत कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसी स्थिति में रहना काफी मुश्किल है.
लोगों ने दर्ज कराई शिकायत
मोहल्ले में चल रहे खटालों को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा विरोध शुरू हो गया है. लोगों ने इसे लेकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कंप्लेंट दर्ज किया है. लोगों का कहना है कि मोहल्ले में स्थिति ऐसी है कि आए दिन इन खटाल के पशुओं के कारण मारपीट जैसी समस्या होते रहती है. लोग इसका विरोध करते हैं और फिर वह विरोध मारपीट में तब्दील हो जाती है. जिसे लेकर सभी काफी परेशान है और अब मोहल्ले में खटालों को लेकर विरोध जारी हो गया है.
मोहल्ले में गंदगी का अंबार
इधर हाल ही में मोहल्ले में पशुओं को रोकने को लेकर एक घटना हुई. जिसपर 24 अक्टूबर को एक प्राथमिक भी दर्ज कराई गई थी. लोगों ने लिखित आवेदन में कहा था कि खटाल की वजह से मोहल्ले में गंदगी का अंबार लग गया है. ऐसे में तू तो मैं मैं हो रहा है और आपसी विवाद जैसी समस्या अभी बढ़ रही है. इन तमाम चीजों को देखते ही अब लोगों का यह कहना है कि मोहल्ले में खटाल और पशुपालन जैसी चीजों को बंद कराया जाए ताकि ऐसी विवादों से लोग बच सके.
4+