धनबाद(DHANBAD): झारखंड में 2024 का विधानसभा चुनाव कई कोणों से खास और महत्वपूर्ण हो गया है. प्रथम चरण के मतदान में वोटो का प्रतिशत ढाई से तीन प्रतिशत तक बढ़ा है. बावजूद यह कोई नहीं समझ पा रहा कि यह सरकार के खिलाफ वोटिंग है अथवा विपक्ष के खिलाफ. अमूमन मतलब यही निकाला जाता रहा है कि वोटिंग प्रतिशत बढ़ने का मतलब सत्ता पक्ष के खिलाफ गुस्सा है. लेकिन हाल के दिनों में यह मिथक टूट गया है. यह शायद झारखंड का पहला चुनाव है, जिसमें पक्ष और विपक्ष दोनों खुश है. दोनों का उत्साह चरम पर है. दूसरे चरण के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ने ताकत झोंक रखी है. कोयलांचल और संथाल में दूसरे चरण का मतदान होना है. पहले चरण के 43 सीटों पर वोटिंग हुई है. इसमें 20 आदिवासी आरक्षित सीटें भी शामिल है. एक बात तो लगभग साफ है कि कोल्हान में इस बार भाजपा अपनी सीट बढ़ा सकती है.
यह सीट झामुमो की होगी अथवा कांग्रेस की, यह देखने वाली बात होगी. चुनाव पर नजर रखने वाले बताते हैं कि कोल्हान में बीजेपी शून्य से अपनी सीट बढ़ा लेगी. वैसे, कोल्हान इस बार पक्ष और विपक्ष दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है. जमशेदपुर पूर्वी से पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास की बहू चुनाव लड़ रही है तो पोटका से पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी है. तो चंपई सोरेन और उनके बेटे का चुनाव भी चर्चा में है. हालांकि वहां वोटिंग खत्म हो गई है. प्रथम चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद कोयलांचल -संथाल पर लोगों की नजर है. 2019 के चुनाव में कोयलांचल के तीन जिले धनबाद, गिरिडीह और बोकारो की 16 सीटों पर पक्ष और विपक्ष को बराबर -बराबर सीटें मिली थी. यह अलग बात है कि 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद कोयलांचल में कई राजनीतिक बदलाव हुए. बाबूलाल मरांडी की पार्टी का अस्तित्व खत्म हो गया. उनकी पार्टी का भाजपा में विलय हो चुका है.
2024 में वह भाजपा उम्मीदवार के रूप में धनवार से चुनाव लड़ रहे है. कोयलांचल में एके राय की पार्टी का अस्तित्व खत्म हो गया है. अब उनकी पार्टी का माले में विलय हो गया है. वहीं जयराम महतो के नेतृत्व में जेएलकेएम का उदय हुआ है. दूसरे चरण के मतदान का प्रतिशत बहुत कुछ बताएगा. यह अलग बात है कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान दावा कर रहे हैं कि वोट प्रतिशत बढ़ने का सीधा लाभ एनडीए को मिला है और एनडीए झारखंड में सरकार बनाएगी. लेकिन इसके उलट इंडिया ब्लॉक भी कह रहा है कि सरकार तो उसी की बनेगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+