गिरिडीह (GIRIDIH) : आजादी के 76 वर्षों के बाद गिरिडीह जिले को आज सरकार की तरफ से तौफा मिला है. दरअसल आज गिरिडीह से राजधानी रांची के लिए सीधी रेलमार्ग की सौगात दी गई है. झारखंड की ‘विस्टाडोम’ कोच वाली पहली इंटरसिटी एक्सप्रेस का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी, गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जमुआ विधायक केदार हाजरा, बरही विधायक अमित यादव सहति कई वरीय रेल अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर किया. अब रांचीवासी भी विस्टाडोम कोच का आनंद ले सकेंगें. इस कोच को न्यू गिरीडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस में शामिल किया जाएगा. इस ट्रेन में एक विस्टाडोम कोच भी जुड़ा रहेगा. न्यू गिरिडीह-रांची ट्रेन का उद्घाटन होते ही यात्री इस विस्टाडोम कोच का आनंद लेने लगेंगें.
कुछ इस प्रकार है ट्रेन का रूट
आपको बता दें कि यह ट्रेन रांची से सुबह 6:00 बजे खुलेगी जो 6:30 में टाटी सिल्वे, 6:42 में मेसरा, 8:05 में बरकाकाना 9:08 में हजारीबाग टाउन 10:30 में कोडरमा 11:20 में महेशपुर हॉट 11:40 में धनवार 12:20 में जमुआ जबकि दोपहर 1:00 बजे न्यू गिरिडीह स्टेशन पर ट्रेन पहुंचेगी वहीं 1 घंटे के बाद यह ट्रेन पुनः 2:00 बजे रांची के लिए वापस रवाना होगी.
इस दौरान ग्रामीण यात्रियों में भारी उत्साह देखी गई और लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस कार्य के लिए हृदय से धन्यवाद दिया. लोगों का कहना है कि आजादी के 76 वर्ष बाद आज पहली बार गिरिडीह से सीधी ट्रेन चली है, जो काबिले तारीफ है.
रिपोर्ट. दिनेश कुमार
4+