धनबाद(DHANBAD): कतरास के मधुबन थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह फिर भारी बवाल हुआ है. कोयला चोरों के दो गुट आपस में ही टकरा गए है. कई राउंड फायरिंग की गई है. बम फोड़े गए है. 2 लोगों के घायल होने की सूचना है. कई बाइकों को क्षतिग्रस्त कर देने की खबर है. सूचना के अनुसार नारायणपुर धौड़ा की कई दुकानों में आग लगा दी गई है. कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.
अतिरिक्त फाॅर्स भेजने की लोकल अधिकारियों ने की है मांग
कहा तो यह भी जा रहा है कि धनबाद से भी फोर्स भेजने की मांग की गई है. आपको बता दें कि तीन-चार दिन पहले ही बरोरा और मधुबन थाना क्षेत्र में कोयला चोरों ने सीआईएसएफ और पुलिस की टीम पर हमला बोल दिया था. सीआईएसएफ के अधिकारी सहित 7 जवान इसमें घायल हो गए थे. सीआईएसएफ ने बरोरा थाने में 10 नामजद सहित 200 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. इसी बीच सोमवार को फिर कोयला चोरों के गुट आपस में टकरा गए.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+