साहिबगंज: जिले के राजमहल थाना क्षेत्र में फिर एक बार भीषण आग का तांडव देखने को मिला है. आगे आपको बता दें कि राजमहल-तीनप हाड़ मुख्य पथ पर स्तिथ महाजनटोली में संचा लित गौतम चिरानियाँ के लकड़ी मिल में अचानक आग लग गई. वहीं इस आगलगी की घटना में आरा मिल में रखा कई कीमती लकड़ी और मशीन समेत झोपड़ी जलकर खाक हो गई है. इधर तूल पकड़ता आग को देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गया है. हालांकि लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया,लेकिन आग इतना विक्राल था कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका.
लाखों का नुकसान
इधर आनन-फानन में दमकल की टीम पहुँचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है.वहीं इस आगलगी की घटना को लेकर लोगों का कहना है कि आरा मिल पर लाखों के लकड़ी के साथ कई कीमती मशीन भी जलकर राख हो गई है.
रिपोर्ट: गोविंद ठाकुर
4+