जमशेदपुर के गोविंदपुर में आग ने मचाया तांडव, करोड़ों की संपत्ति हो गई स्वाहा


जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के गदडा में देर रात पूजा सामग्री गोदाम और चुना गोदाम में भीषण आग लग गई. देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं आग की घटना के बाद आसपास के घर के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला.सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची, आग बुझाने का प्रयास किया.वहीं तेज हवाओं की वजह से आग की लपटे अगल-बगल घरों में भी लगने का डर बना हुआ था.
अगलगी से 2 करोड़ से अधिक का नुकसान
वहीं कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास किया. आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया. इस अगलगी से 2 करोड़ से अधिक का नुकसान की आशंका जताई जा रही है.गोदाम के मालिक के अनुसार आग कैसे लगी है जांच की जाएगी, मगर इस आग से करोड़ों का नुकसान हो गया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
4+