धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल में आग का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. अभी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. बारिश हो रही है बावजूद आगजनी की घटनाएं लगातार हो रही है. रविवार को धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल के सीटी स्कैन विभाग में आग लग गई थी. कर्मचारियों ने चतुराई दिखाइ और एक बड़ी घटना को टाल दिया. इसके बाद रविवार की देर रात को बाघमारा के नेहरू चौक के समीप की दो दुकानों में आग लग गई. आग की सूचना पर बाघमारा और बरोरा की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. उसके बाद दमकल विभाग को खबर दी गई .दमकल की गाड़ियां भी पहुंची और आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों दुकानों में रखे सामान जलकर राख हो गए. पिछले 2 महीनों से कोयलांचल में आग ने कहर बरपा रखा है. 2 महीनों के अंदर 19 लोगों की मौत जलने से हो गई है. रोज कहीं ना कहीं से आग लगी की घटना की सूचना मिल रही है. लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर कोयलांचल में यह सब क्यों और कैसे हो रहा है .आखिर किस की कुदृष्टि कोयलांचल पड़ गई है.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+