रांची(RANCHI): झारखंड के लिए आज का दिन बहुत अहम है. आज झारखंड विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने ये बजट पेश किया. इस बार का बजट करीब एक लाख 16 हजार 418 करोड़ का बजट है.
बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि तीन सालों में राज्य की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई है. उन्होंने बताया कि सरकार के राजस्व आय में वृद्धि हुई है. सींकिनग फंड में लगातार निवेश हो रहा है. वहीं राज्य के आर्थिक विकास के बारे में उन्होंने बताया कि आर्थिक विकास दर 7.8% रहने की संभावना है. राज्य की आर्थिक स्वास्थ्य को मजबूत करने पर सरकार जोर दे रही है.
उन्होंने कहा कि हमारे पांव जमीन पर टिके हुए हैं. राजकोषीय घाटे को नियंत्रित किया गया है. 2023-24 में राजकोषीय घाटा 11674 करोड़ रहने की उम्मीद है. किसानों को पूरी तरह से ऋण मुक्त करने की सरकार की मंशा है. किसानों के विकास के लिए कई काम कीये गए हैं. 13 लाख किसानों के खाते में 461 करोड़ रुपए पहुंचाए गए हैं.
बजट में किसानो के विकास के लिए नई योजना की घोषणा. इसके लिए 50 करोड़ रुपए प्रस्तावित है. बजट में कृषि के लिए 11,84 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है.
बजट में क्या रहा खास:
किसानों के लिए फसल सुरक्षा कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया
500 करोड़ की लागत से 5 एकड़ से कम क्षेत्र वाले तालाबों के लिए बजट प्रस्तावित है.
दुग्ध उत्पादन के लिए प्रोत्साहन राशि बढ़ी
राज्य के दुग्ध उत्पादन को प्रोत्साहित करने के लिए 2 रुपये से बढ़ा कर 3 रुपये किया
गिरिडीह और जमशेदपुर में लगेगा डायरी प्लांट, इसके लिए 180 करोड़ रुपए प्रस्तावित
रांची में पाउडर मिल्क प्लान्ट
पीएम आवास योजना के तहत 3542 करोड़ प्रस्तावित
बिरसा सिंचाई कूप सवर्धन योजना की होगी शुरुआत
ग्रामीण विकास के लिए 8166 करोड़
सोन कनहर मेगा सिंचाई योजना
दुमका में मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना
800 नए आंगनबाड़ी केंद्र खुलेंगे
9 करोड़ मानव दिवस सृजन का लक्ष्य
आंगनबाड़ी चलो अभियान योजना की शुरुआत
पोशाक और पोषाहार मुहैया कराएगी सरकार
आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय बढ़ा 3100 से 4800 रुपए होगा मानदेय
आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया जाएगा स्मार्टफोन
सरकारी विद्यालयों में शौचालय के लिए राशि
नेतरहाट की तर्ज पर चाईबासा और दुमका में आवासीय विद्यालय
कक्षा एक से बांग्ला और ओडिया भाषा में भी होगी पढ़ाई
आठ जिलों में पालिटेक्निक कॉलेज
सरकारी स्कूलों में इनोवेशन एण्ड स्टार्ट-अप सेंटर
बोकारो और रांची में मेडिकल कॉलेज
सस्ते दर पर एयर एम्बुलेंस का प्रस्ताव
खाद्य वितरण की प्रक्रिया आसान की जाएगी
एससी-सएसटी की छात्रवृति राशि बढ़ाई गई
गेतलसुद और चांडिल में सोलर प्लांट
बोकारो से हवाई यात्रा शुरू करने की योजना
Msme के लिए विशेष प्रोत्साहन पॉलिसी
पर्यटन नीति बनाएगी सरकार
अमृत 2.0 के लिए जलापूर्ति योजना
नई खाद्य प्रसंस्करण नीति का होगा गठन
उद्योग विभाग के लिए 474 करोड़ 50 लाख रुपए का बजट
नेतरहाट टुरिस्ट डेवलपमेंट अथॉरिटी का प्रस्ताव
सभी जिलों के पुलिस लाइन को किया जाएगा सुदृढ़
4+