रांची(RANCHI): राजस्व को लेकर झारखण्ड मंत्रालय में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे है. इस बैठक में धनबाद से मंत्री और वाणिज्य कर सचिव अमिताभ कौशल के साथ कई अधिकारी मौजूद है. वहीं इस बैठक के बाद वित्त मंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य को विकास के पथ पर बढ़ाने में टैक्स की अहम भूमिका होती है.टैक्स की वसूली को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई है.आखिर कैसे राजस्व प्राप्ति करें अपने राजस्व में वृद्धि कैसे करना है.इसपर चर्चा की गई. दिसंबर 2024 तक 62प्रतिशत राजस्व की वसूली की गई है.अब मार्च 31तक इस टारगेट को पूरा किया जायेगा.
जो कमी रह गई उसे दूर करने पर किया जायेगा फोकस
सभी राजस्व वाले विभाग में विशेष नजर है. जिस भी विभाग से राजस्व प्राप्त होता है. उसका सीधा कोई वित्त विभाग से कनेक्ट नहीं है. मंत्री ने बताया कि अब इसे लेकर एक मोबाइल एप्प बना कर सभी को जोड़ने पर काम किया जायेगा. साथ ही अब पीछे देखने के बजाय जो कमी रह गई उसे दूर करने पर फोकस किया जायेगा.
जीएसटी चोरी मामले पर होगी कार्रवाई
वाणिज्य कर सचिव अमिताभ कौशल ने बताया कि जीएसटी चोरी के मामले में क्या कार्रवाई की गई.इसपर फोकस किया गया है.देखा जाता है कि टैक्स चोरी को लेकर 100रूपये में 60रूपये का बिल बना कर बाकी 40की चोरी की जा रही है.ऐसे लोगों पर जीएसटी टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया है. एक-एक कर सभी क्षेत्र में टैक्स चोरी करने वालों पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि कहीं भी अधिक लेन देन हो रही उसपर निति तैयार की जा रही है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+