टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-दस दिनों तक चली कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकाने पर इतने रुपए मिले की हर कोई दंग रह गया. तमाम तरह के सवाल फिंजा में तैरने लगे और विरोधियों ने तो कई तोहमते लगाई. सवाल दर सवाल उठ रहे थे, आखिकार इस खजाने का रहस्य क्या है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी इसे कांग्रेस का काला धन बताकर घेरने की कोशिश की . साढ़े तीन सौ करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम मिलने से कांग्रेस पार्टी की तो काफी किरकिरी हुई. दबाव बनता देख आखिरकार उसे ये बोलना पड़ा कि इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. धीरज साहू को इस पर जवाब देना चाहिए. झारखंड के कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने बोला कि इसके लिए साहू को कारण बताओं नोटिस जारी किया है.
बेशुमार दौलत पर उठे सवाल
बोला गया कि इतिहास में इतने रुपए रेड में नहीं मिले. सोचिए कितनी बेशुमार दौलत मिली और इस पर कोई बोलने के लिए कांग्रेस सांसद धीरज साहू भी जुबान पर खामोशी अख्तियार किए हुए थे. सभी उनकी तरफ से अपनी बात रखने की उम्मीद कर रहे थे. आखिरकार उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी और बोला हर चिज का हिसाब देंगे. जब देश में इस आईटी रेड की चर्चा से हर तरफ शोर था और भाजपा लगातार हमलावर होकर सवाल पूछ रही थी. तब भी धीरज साहू ने कोई बयान नहीं दिया. चुपचाप अपना मुंह बंद रखा. आखिर उनकी क्या मजबूरी औऱ दिक्कत थी. इसे वो खुद और उनका मन जानता होगा.
क्या बोले धीरज साहू ?
काफी दिनों बाद खामोशी से निकलने के बाद कांग्रेस सांसद ने साफ किया कि बरामद पैसे का उनकी पार्टी और राजनीतिक दल का कोई लेना देना नहीं है. साहू ने इस आयकर छापे पर अफसोस भी जताया और बोला कि उनके पिछले 30 से 35 साल के राजनीतिक जीवन में पहली बार इस तरह की घटना हुई है. वे मानते है कि बरामद किए गये नोट उनके फर्म का है, ये नकदी शराब कंपनियों से संबंधित है और शराब की बिक्री से प्राप्त आय़ है. अपनी सफाई में ये भी साफ बोलते है कि सारा पैसा उनका नहीं, बल्कि उनके फर्म औऱ परिवार का है. वे हर चिज का हिसाब देंगे.
IT रेड में क्या-क्या मिला
कुछ दिन पहले कांग्रेस सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों में आईटी रेड की गई थी. इस दौरान 351 रुपए और 3 किलो सोना बरामद हुआ था. दस दिनों तक चली छापेमारी में चल-अचल संपत्ति से जुड़े कागजात और कारोबार से जुड़े दस्तावेज की बरामदगी हुई. टैक्स चोरी के मामले को लेकर आईटी विभाग की इसकी जांच करेगा. इसके बाद ही इस बेशुमार पैसे का राज खुलेगा.
4+