दुमका (DUMKA): स्वास्थ्य केंद्रों पर आए दिन मरीज के परिजन और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच बदसलूकी की खबरें आती है. ताजा मामला झारखंड की उपराजधानी दुमका के फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का है, जहां मरीज के परिजन और नर्स के बीच जमकर मारपीट हो गयी. घटना के विरोध में नर्स अस्पताल परिसर में धरना पर बैठ गयी. मामले की गंभीरता को देखते हुए PJMCH के अधीक्षक के लिखित शिकायत पर नगर थाना की पुलिस ने मरीज और उसके परिजन को हिरासत में लिया है. वहीं दूसरी ओर अधीक्षक ने नर्स को समझा कर धरना समाप्त कराया.
जानिए क्या है पूरा मामला
जानकारी देते हुए PJMCH के अधीक्षक डॉ ए के पूर्ति ने कहा कि गिलान पाडा के एक मरीज को सर्जरी वार्ड में भर्ती किया गया था. लेकिन अक्सर वो रात में घर चला जाता था. कल रात नर्स ने उसके बेड पर दूसरे मरीज को भर्ती कर दिया. इस बात को लेकर मरीज की मां और नर्स के साथ आज सुबह तकरार हो गयी. बात इतनी बढ़ गयी कि दोनों तरफ से हाथापाई शुरू हो गयी. इस बाबत नर्स द्वारा लिखित शिकायत पीजेएमसीएच के अधीक्षक से की गई. घटना के विरोध में अस्पताल की सभी नर्स काम बंद कर धरना पर बैठ गयी.
नगर थाना में मामला दर्ज
मामले की गंभीरता को देखते हुए नर्स के लिखित शिकायत के आलोक में अधीक्षक ने नगर थाना में मरीज की मां के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया. सूचना मिलते ही नगर थाना की पुलिस PJMCH पहुचीं और दोनों को हिरासत में लेकर थाना चली गयी.
नर्स के द्वारा शुरू की गई मारपीट- मरीज की मां
वहीं हिरासत में लिए गए मरीज की मां का कहना है, कि बाहर से दवाई लेने के लिए नर्स से प्रिस्क्रिप्शन मांगने पर बात बढ़ गयी. नर्स के द्वारा मारपीट की शुरुवात की गई. इधर हिरासत में लेने के बाद अधीक्षक ने धरना पर बैठी नर्स को समझा कर धरना समाप्त कराया गया.
रिपोर्ट. पंचम झा
4+