रांची (RANCHI): रांची के ओरमांझी में प्लास्टिक फैक्ट्री और एक घर में भीषण आग लगने की खबर सामने आई है. दोनों घटना अलग-अलग जगह की है. पहली घटना जिले के ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री की है. जहां अचानक आग लग गई. आग इतनी भयानक है कि उसके काले धुंए की लपटें कई किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही हैं. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. लोग कुछ समझ पाते की तब तक आग की लपेट पूरे फैक्ट्री तक पहुँच गई थी. पहले तो मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और फैक्ट्री के कर्मियों ने खुद से ही आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन में नाकामयाब रहे. जिसके बाद अग्निशमन विभाग और ओरमांझी थाने को भी दी गई. आग लगने की सूचना मिलने पर आनन-फानन में आधा दर्जन से ज्यादा दमकल के वाहन मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे. लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वही दूसरा मामला पुनदाग इलाके में भी देखने को मिली जहां एक घर में आग लगने की वजह से घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया आज किस वजह से लगी यह पता नहीं चल पाया है.
रिपोर्ट: समीर हुसैन
4+