त्रिकुट पर्वत रोपवे के आसपास दुकानों में लगी भीषण आग, 8 से 10 दुकानें जलकर राख


देवघर (DEOGHAR): देवघर स्थित त्रिकुट पर्वत के नीचे मौजूद दुकानों में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई. घटना में 8 से 10 दुकान जलकर राख हो गई. शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है. स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन भीषण आग के कारण असफल रहे. सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने काफी मसक्कत से आग पर काबू पाया.
लाखों का नुकसान
स्थानीय लोगों की माने तो आग इतना भीषण था की उसकी लपटें काफी दूर तक दिखाई दे रही थी. आग लगने से स्थानीय दुकानदारों को लाखों रुपिया का नुकसान झेलना पड़ा है. कोरोना की पावंदी कम होने के बाद से इस त्रिकुट पर्वत पर फिर से शैलानियों की चहलकदमी बढ़ गयी थी.
दुकानदारों पर आफत
बता दें कि झारखंड का एकमात्र रोपवे त्रिकुट पर्वत पर स्थित है. बड़ी संख्या में सैलानी इसका लुफ्त उठाने प्रतिदिन यहां आते थे. रोपवे का आनंद उठाने के बाद सैलानी यहां स्थित दुकानों से सामान की खरीदारी करते थे. जिससे इन दुकानदारों का घर परिवार चलता था. लेकिन इसी साल अप्रैल में हुए त्रिकुट रोपवे हादसा के बाद रोपवे का परिचालन बंद कर दिया गया था. जिसके बाद कुछ दिन पहले ही रोपवे फिर से शुरू किया ही गया था की बीते देर रात यहां मौजूद दुकानों में आग लग लगी. और एक बार फिर से यहां के दुकानदारों के लाले पड़ गए है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+