रैबिज डे पर कुत्तों का बढ़ा आतंक, 7 लोगों को आवारा कुत्तों ने काटा 

रैबिज एक ऐसी बीमारी है जो किसी कुत्ते या जंगली जानवर के काटने से होती है. ये काफी घातक और जानलेवा तक होता है. कई लोग ऐसे है जो इस बात से अनजान जानवर के काटने पर भी अपना इलाज नहीं करवाते है. इसी को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए एक दिन रैबिज डे के नाम से मनाया जाता है. बीते दिन यानि 27 सितंबर को देशभर ये डे मनाया गया.

रैबिज डे पर कुत्तों का बढ़ा आतंक, 7 लोगों  को आवारा कुत्तों ने काटा