टीएनपी डेस्क(TNP DESK):-बरसात के इस मौसम में बीमारियों की दस्तक भी बढ़ जाती है. गांवों में तो इसका प्रकोप ज्यादा देखने को मिलता है. ऐसा ही कुछ प्रदेश के साहिबगंज जिले में देखने को मिला. जहां डायरिया का फैलता दायरा देखने को मिल रहा है. लगातार इसके चलते हो रही मौते से लोगों हलकान हो गये हैं. डायरिया से आदिवासी बहुल पहाड़ी क्षेत्र इससे ज्यादा प्रभावित है. हालांकि, प्रशासन इससे इंकार कर रहा है. मरीजों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के लोगाई गांव के मांझी टोला औऱ हरीशचंद्रपुर में डायरिया फैल गया है.
डायरिया का बढ़ता दायरा
सहाबेगंज जिले में डायरिया लगातार बेकाबू ही होता जा रहा है. लगातार इससे हो रही मौत के चलते आम लोगों के मन में खौफ घर कर गया है. हालांकि, प्रशासन इससे इंकार कर रहा है. बताया जा रहा है कि डायरिया से आधा दर्जन लोग काल के गाल में समा गये . आदिवासी बहुल पहाड़ी क्षेत्र इससे ज्यादा प्रभावित है. बोरियो प्रखंड के विशनपुर गांव की 15 वर्षीय अंजु बेसरा की मौत सोमवार को हो गई. उसके पिता जोहन बेसरा और मां सुसाना मरांडी ने बताया कि रविवार को अंजू बेसरा को डायरिया हो गया था. गांव में ही झोलाछाप डाक्टर से इलाज कराया गया, स्लाइन भी चढ़ाई गई. लेकिन, हालत बिगड़ने के बाद सोमवार की सुबह गंभीर स्थिति में इलाज के लिए सीएचसी पहुंचे लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इससे पहले शीतलपुर के 54 साल कुशल किस्कू, छह वर्षीय दीपक किस्कू, 25 वर्षीय मंझली बास्की, मंझवैय की 20 वर्षीय मिरकू मुर्मू, रक्सो की 63 वर्षीय मरियम हांसदा, भतभंगा की 23 वर्षीय आशा मालतो, चार वर्षीय सोनाली पहाड़िन को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया था. सीएचसी प्रभारी डा. सलखु चंद हांसदा ने कहा कि सीएचसी में सात डायरिया रोगी का इलाज जारी है। एक को रेफर किया गया है।
बोरियो में तीन लोगों की डायरिया से मौत !
इससे पहले बोरियो में तीन लोगों की मौत डायरिया से होने की बात सामने आई थी. बात बढ़ने पर लोगों ने प्रशासन पर उंगली उठाई थी. लेकिन, तब प्रशासन ने इसे डायरिया मानने से इन्कार कर दिया था. इधर, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र बरहेट के लोगाई गांव के मांझी टोला व हरिशचंद्रपुर में डायरिया फैल गया है. मांझी टोला गांव की 35 वर्षीय रस्का किस्कू और हरिशचंद्रपुर की 23 वर्षीय तालामय सोरेन की मौत हुई है. परिजनों का कहना है कि डायरिया के चलते मौत हुई है. वैसे डायरिया फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर मरीजों का उपचार किया है. कुछ मरीजों को इलाज के लिए बरहेट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी भर्ती कराया गया है.
4+