मॉनसून की बेरुखी से किसान परेशान! सुखाड़ की लगने लगी आहट, सरकार भी हुई अलर्ट   

Jharkhand News:झारखंड में मॉनसून की बेरुखी से किसानों के चेहरे पर बेबसी का आलम देखा जा रहा है. कम पानी होने की वजह से सुखाड़ का दर्द सताने लगा है. लग रहा है पिछले साल की तरह इस बार भी झारखंड के कई जिलों में सुखाड़ जैसे हालात बन जाएंगे.  इसे देखते हुए झारखंड सरकार भी अलर्ट है, और किसानों के हर दर्द को दूर करने की कोशिश में लगी है.   एडवांस में प्लान तैयार किया जा रहा है कि अगर सुखाड़ होता है तो कैसे उससे निपटना है.

मॉनसून की बेरुखी से किसान परेशान! सुखाड़ की लगने लगी आहट, सरकार भी हुई अलर्ट