चर्चित विधायक जयराम महतो का सवाल: भव्य एयर शो तो सराहनीय है मंत्री जी, लेकिन बोकारो के विस्थापितो की पीड़ा कौन देखेगा !


धनबाद(DHANBAD): झारखंड के चर्चित विधायक जयराम महतो बोकारो कांड को लेकर लगातार गंभीर है. सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने पोस्ट किया है कि झारखंड के केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के प्रयास से भव्य एयर शो का आयोजन रांची में किया गया. यह सराहनीय है. मंत्री जी! झारखंड के विस्थापित मारे जा रहे है. उनका शोषण किया जा रहा है. यह राज्य का निहायत ही गंभीर मसला है. राज्य की जनता अपना हक और अधिकार चाहती है.
प्रेम महतो सहित अनेको शहीदों की शहादत की बुनियाद पर बना यह राज्य आज भी अपने संवैधानिक हक और अधिकार से वंचित है. वर्तमान में इस राज्य ने दो-दो केंद्रीय मंत्री दिए है. केंद्र सरकार की उपक्रम बीएसएल द्वारा 500 विस्थापितों पर ही झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. बीएसएल प्रबंधन अविलंब झूठा मुकदमा वापस ले और विस्थापितों को नियोजन दे. बता दें कि बोकारो में विस्थापितों के आंदोलन में एक विस्थापित प्रेम महतो की लाठीचार्ज में मौत हो गई थी. उसके बाद यह मामला काफी तूल पकड़ा. बोकारो बंद का आह्वान हुआ.
बोकारो विधायक श्वेता सिंह और विधायक जयराम महतो के बीच विवाद हुआ. विवाद के बाद जयराम महतो ने बोकारो सिटी थाने में श्वेता सिंह सहित आने के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया. इसके बाद भी जयराम महतो बोकारो कांड को लेकर लगातार सवाल दाग रहे है. हर प्लेटफार्म पर बोकारो की चर्चा कर रहे है. रांची में भव्य एयर शो के बाद भी उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर बीएसएल मैनेजमेंट द्वारा 500 लोगों के खिलाफ किए गए मुकदमे को वापस लेने की मांग की है. साथ ही विस्थापितों को नियोजन देने की भी डिमांड रखी है.
रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो
4+