श्रद्धांजलि : झारखंड के जाने माने पत्रकार का अमेरिका में इलाज के दौरान निधन,कैंसर पीड़ितों के लिए मिसाल थे रवि प्रकाश
.jpg&w=2048&q=75)
.jpg&w=2048&q=75)
रांची(RANCHI): जिंदगी में एक पत्रकार हर बाधा को पार कर अपनी कलम की ताकत दिखाता है. कई कठिनाइयों के बावजूद खुल कर गलत को गलत बताने का जज्बा रखता है. एक ऐसे ही जिंदा दिल इंसान वरिष्ट पत्रकार रवि प्रकाश थे जो अब इस दुनिया में नहीं रहे. कैंसर से लड़ रहे जंग को हार गए. लंबे समय से कैंसर से लड़ रहे थे इस दौरान भी कई उपलब्धि रवि ने अपने नाम किया है. उनके निधन की खबर मिलते ही झारखंड में शोक की लहर फैल गई है. पत्रकारिता जगत के लिए उनका जाना एक बड़ी क्षति है.
रवि प्रकाश लंबे समय तक अखबार से जुड़े रहे. उनकी लेखनी एक अलग तरीके की होती थी. कभी भी उनके रिपोर्ट में ऐसा नहीं लगा की किसी को टारगेट किया गया है. जो सच्चाई होती थी उसको अपने कलम से जनता के बीच रखते थे. इस दौरान झारखंड के कई संस्थानों से भी जुड़े रहे. हाल में वह बीबीसी हिन्दी में काम कर रहे थे. झारखंड में पत्रकारिता जगत में एक अलग स्थान उनका है. भले अब वह इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके विचार हमेशा हर झारखंडी के दिल में रहेगा.खास कर उनके जीवन से नए पत्रकारों को भी सीखने को कई चीजे मिलेगी.
रवि प्रकाश के निधन की खबर मिलते ही झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दुख जताया है. इनका निधन झारखंड के लिए एक बड़ी क्षति बताया है. उन्हे भावुक पोस्ट लिखते हुए कहा झारखंड के पत्रकारिता जगत के लिए एक बड़ी आपूर्णीय क्षति है इनकी कमी कभी पूरी नहीं होगी. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा एक जिंदा दिल इंसान रवि प्रकाश क अब हमारे बीच नहीं रहे. उनके जाने से गहरा दुख हुआ है. उन्होंने लिखा कि “जिंदा दिल इंसान हमेसा अमर रहते है आप दिल में रहेंगे” वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने भी गहरा दुख जताया है उन्होंने कहा कि रवि प्रकाश एक वरिष्ट पत्रकार थे. उनके निधन से एक चोट पहुंची है. ज़िंदगी की लड़ाई हार गए लेकिन दिल में हमेशा रहेंगे.
4+