रांची(RANCHI): झारखंड में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो लोगों के नाम पर लोन लेकर रफूचक्कर हो रहा है. जो लोग किसी मुसीबत में होते है उन्हे यह गिरोह आसानी से अपने झांसे में ले लेता है. यहाँ तक की बैंक से पूरी सेटिंग कर किसी के नाम पर भी आसानी से लोन करा कर अपने खाते में ट्रांसफर कराने में जरा भी देर नहीं करते है. एक ऐसा ही मामला रामगढ़ के पतरातू से सामने आया. पतरातू क्षेत्र में करीब 500 लोगों के नाम पर 50 करोड़ से अधिक लोन हेरा फेरी कर ले लिया गया. जब लाभुक को इसकी जानकारी हुई तो उसके पैर के नीचे से जमीन खिसक गई. लेकिन बुरे काम का बुरा नतीजा होता है और आखिर में धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को सीआईडी ने दबोच कर जेल भेज दिया.
इस मामले का खुलासा करते हुए सीआईडी आईजी असीम मींज ने बताया कि रामगढ़ जिले से लगातार शिकायत मिल रही थी की फर्जी तरीके से लोगों के नाम पर लोन करा लिया जा रहा है. इस मामले में सीआईडी डीएसपी सरिता मुर्मू के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच शुरू की गई. शुरू में यह कोई छोटा मामला लगा लेकिन बाद में जब खुलासा हुआ तो करीब 500 लोगों के साथ सिर्फ रामगढ़ में धोखाधड़ी की गई है. इस मामले में आरोपी कमल कुमार सिंग,जमीर मियां,बिट्टू कुमार,मेहुल कुमार,राहुल कुमार को रामगढ़ से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई.
पूछताछ में सभी ने धोखाधड़ी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है. इसके बाद इनके कार्यालय में छापेमारी की गई वहां से कई लोन के दस्तावेज और मोबाईल, लैपटॉप,डेस्कटॉप के अलावा कई बैंक से संबंधित कागजात बरामद किए है. अब कि पूछताछ में जानकारी मिली कि किसी से भी लोन दिलाने के नाम पर सारे दस्तावेज को ले लिया करते थे उसके बाद एसबीआई बैंक से सभी के नाम पर लोन ले कर फिर उस लोन के पैसे को अपने खाते में ट्रांसफर करा लिया करते थे.इसकी भनक भी लभूक को नहीं होती थी की उनके साथ इतना बड़ा धोखा हो गया.
कैसे पैसा ट्रांसफर होता था
जब लोन कराने का झांसा फ्रॉड देते थे तो खुद को एसबीआई के हेड ऑफिस का अधकारी बताया करते थे.इसके बाद लोगों को अपने झांसे में ले लिया करते थे.साथ ही अन्य दस्तावेज के साथ साइन चेक ले लिया करते थे. इसके बाद जब लोन होजाता तो उस चेक से पैसे को अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया करते थे.इस पैसा ट्रांसफर करने में बैंक के अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है. फिलहाल अब सीआईडी इस पूरे मामले में संलिप्त लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर सकती है.
4+